Monday, 23 March 2015

Bhoot bhagane wala baba - भूत भगाने वाले बाबा

Bhoot bhagane wala baba

एक बार की बात है मैं जब १२ साल  का था तब मुझे भूत प्रेतों से बहुत डर लगता था आप लोगो को पता है आज कल लोग भूत प्रेतों पर विश्वाश  नहीं करते  मगर मैं जरूर करता हूँ मैं मध्य प्रदेश के रथोल के पुरा का  रहने वाला हूँ  जैसा की आप लोग जानते हो की भूत का नाम सुनते ही लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते चलो अब असली बात पर आते है एक बार की बात है मैं एक बार सो रहा था तब मेने एक डरवना सपना देखा और मैं डर के उठ खड़ा हो गया मेरी चीख निकल गयी और घर के सारे लोग जाग गए तब मुझे मेरी मम्मी ने पूछ क्या हो गया मेने कहा मैंने भूत को देखा मम्मी बोली कहाँ नहीं कोई भूत नहीं होते वो तो पुराने ज़माने मैं हुआ करते मैं अब भी डरा हुआ था तब मम्मी ने मुझे समझाया और मुझे अपनी गोद मैं सुला लिया तब मैं सो गया जब मैं सुबह जगा तब मैंने रात की बात अपनी मम्मी से पूछी तब मम्मी ने मुझे मेरे दादा जी के साथ हुई एक घटना के बारे मैं बताया की तेरे दादी ने मुझे बताया था की एक बार तेरे दादाजी दोस्तों एक बार और बता दूं की पहले रास्ते ऐसे ही कच्चे होते थे और लोगो को पैदल ही सफ़र करना पड़ता था एक बार मेरे दादा जी को उनकी बहन के ससुराल जाना पड़ा उन्हें खबर मिली की उनकी बहन के ससुर चल बसे हैं इसलिए उन्हें रात मैं ही निकलना  पडा  और वो सुबह के २ बजे निकल पड़े गांव से तीन चार मील दूर एक पीपल का पेड़ था कुछ लोग बताते रहते की उस पेड़ पर भूत रहता है!

दादाजी ने सोचा की जो होगा देखा जायेगा जाना उसी रास्ते से था वो जब उस पीपल के पेड़ के पास पहुंचे तो देखते हैं की पीपल का पेड़ बहुत जोर जोर से हिल रहा है साथ मैं तरह तरह की आवाजे आ रही थी साथ ही पास मैं शियार के रोने की आवाजे आ रही थी दादा जी पहले तो एक दम रुक गए देखते क्या है कि एक बड़ा सा भूत उनके सामने खड़ा था उसके बड़े बड़े दांत यह भयानक चेहरा दादा जी पहले तो थोडा डरे फिर उन्होंने  पुछा कि कौन है तू भूत ने भी यही पुछा कि तू कौन है दादाजी ने कहा कि पहले मेने पुछा है कि तू कौन है तब भूत ने कहा कि मैं भूत हूँ  तब दादा जी ने कहा भाई तुम भूत तो मैं क्या करूँ मेरे सामने से हट जा मुझे जाने दे भूत बोला क्योँ जाने दूं  पहले मुझ से लड़ दादा जी बोले तेरे को लड़ना है तो अभी मुझे जाने दे मुझे दुसरे गांव मैं जाना है उधर से लौटूंगा तब लड़ना भूत ने कहा देख तेरे को आज छोड़ रहा हूँ मगर आगे से सोच समझ के रात को निकला करो भूत कि इस तरह कि बातों से पता चला कि वो उसे जाने क्योँ दे रहा हे क्यों कि चार बज गए थे और दोस्तों आपको पता है कि चार बजे से ब्रह्म मुहूर्त सुरु हो जाता हे और गांव के लोगो का मानना है कि ब्रह्म मुहूर्त मैं गाँव के भूमियाँ बाबा का पहरा होता है और वो गांव का पहरा देते है उस पीपल से  थोड़ी दूर पर ही एक गांव है रानपुर दोस्तों पहन के बाबा भूमियाँ बहुत ही अच्छे है एक बार प्रेम से बोलिए रानपुर वाले भूमियाँ वाले बाबा कि जय उस वक़्त उसी भूमियाँ बाबा का रास्ते से जाना था और उनके घंटे कि आवाज भी सुने दे रही थी उस आवाज को सुन कर भूत समझ गया कि आज इसे छोड़ देता हूँ नहीं तो मेरी खेर नहीं उसी वक़्त दादा जी के ध्यान में आया कि यहाँ तो पास गांव के गाँव के भूमियाँ बहुत प्रसिद्ध  हैं

तभी उन्होंने बोला जय भूमिया वाले बाबा कि जय उसी वक़्त वहां भूमिया बाबा नीली घोड़ी पर बैठ के आ पहुंचे और उन्हें पास देखते ही भूत भागा  खेतों मैं फिर वो दिखाई नहीं दिया बस खेतों मैं चटर पटर कि आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी उस वक़्त दादाजी ने देखा कि ऊपर से नीचे तक सफ़ेद कपडे पहने हुआ और घोड़ी पर बैठे हुए भूमियाँ बाबा को प्रणाम किया और बोला है बाबा अगर आज आप नहीं होते तो जाने क्या होता बाबा ने कहा तुम कौन हो और कहाँ जा रहे हो तब बाबा ने बताया कि मैं पास के गांव मैं रहता हूँ मेरी बहन के ससुर चल बसे हैं इसलिए मुझे रात मैं ही निकलना पड़ा तब भूमियाँ बाबा ने उन्हें कहा चल मैं तुझे रास्ते कि नदी पार करवाके आता हूँ तब भूमियाँ बाबा पीछे पीछे और मेरे बाबा आगे आगे चल दिए जब वो नदी के पास पहुंचे तो क्या देखते हैं हैं कि नदी के पास चार पांच लोगो कि आवाज सुनाई दे रही है और वो बात कर रहे थे कि कोई आ रहा है उनमे से एक ने कहा चलो अपने दो साथी और बन जायेंगे आज देखते क्या है कि एक एक करके वो सारे नदी मैं धमाक धमाक कूद गए दादाजी फिर समझ गए के सारे भी भूत थे भाई पानी मैं रहने वाले भूतों को बुढुआ  भूत कहते है जो लोग डूब कर मर जाते है उन्हें बुढुआ भूत बोलते है ऐसे भूत तुम्हे बस पानी मैं डुबो कर मार सकते हैं वो सब भूमियाँ बाबा के डर के मारे भाग गए थे तब बाबा ने  कहा कि इस टाइम नदी बहुत चढ़ी हुई है तुम ऐसा करो कि अपनी आखें बंद करो दादाजी ने जैसे ही आँखें बंद करी तो क्या देखते हैं कि वो नदी के उस पार खड़े हुए है और न हीं उनके पैर गीले हैं

तब भूमियाँ बाबा ने कहा कि तुम अब जाओ मेरे जाने का टाइम हो गया है तब बाबा ने जैसे उनको हाथ जोड़ कर प्रणाम किया और वो अंतर्ध्यान हो गए प्रेम से बोलिए रानपुर वाले भूमिया बाबा कि जय  तब मेरे बाबा गांव पहुंचे तब वहां सब लोग जाग रहे थे वहां पर वो मल्हा भी बैठा था जो नाव से नदी  पार करवाता था तब उसने देखा कि मेरे दादा जी के न तो पैर गीले है न कपडे और इतनी जोर से चल रही नदी कैसे पार की तब उसने पुछा भाई तुम इतनी दूर से रात मैं तो आ गए पर मेने तो अभी नाव भी नहीं डाली तुम ने नदी कैसे पार की तब दादाजी ने सब हाल कह सुनाया तब वहां के लोगो मैं भी वहां के भूमियाँ वाले बाबा प्रति इतना लगाव हो गया की उनके नाम लिए बिना कोई कुछ काम नहीं करता  प्रेम से बोलियों भक्तो रानपुर वाले भूमियाँ वाले बाबा की जय

No comments:

Post a Comment

UA-67604863-1